By Mukesh Vishwakarma2022-12-15, 14:13 ISTnaidunia.com
नेचुरल डियो का करें इस्तेमाल
ऐसे डियो या मिस्ट का उपयोग करना चाहिए, जो नेचुरल हो और जिसमें कोई भी कैमिकल न हो।
घर पर तैयार कर सकते हैं इत्र
घर पर ही सुंगधित फूलों से तैयार इत्र का उपयोग किया जा सकता है।
ऐसे महसूस करेंगे तरोताजा
नहाने के पानी में गुलाब, मोगरा या चमेली के फूलों की पत्तियों को मिलाकर नहाएं। ऐसा करने से आपको किसी अन्य परफ्यूम की जरुरत नहीं महसूस होगी और आप तरोताजा महसूस करेंगे।
हर मौसम के लिए अलग होते हैं इत्र
इत्र का इस्तेमाल मौसम को ध्यान में रखकर किया जाता है। गर्मियों के मौसम में गुलाब, जास्मीन, खस, केवड़ा, मोगरा का इत्र लगाने की सलाह दी गई है।
सर्दियों में लगा सकते हैं इसे
सर्दियों के इत्र में मस्क, अंबर, केसर, ऊद का इत्र लगाने की सलाह दी जाती है। क्योंकि ये शरीर के तापमान को बढ़ाने की क्षमता रखते हैं।
अदरक से लेकर लौंग चाय तक, सर्दी में इन हर्बल टी को आजमाएं