Dark Spots के लिए ऐसे लगाएं आलू और दही का फेस मास्क


By Lakshita Negi20, Mar 2025 02:20 PMnaidunia.com

क्या आपको भी चेहरे पर जिद्दी डार्क स्पॉट्स की दिक्कत है? महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके भी इन पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा, तो आज हम आपको एक आसान और सस्ता घरेलू उपाय बताएंगे जिससे इनको जल्दी कम करने में मदद मिल सकती है।

स्किन पर आलू के फायदे

आलू में मौजूद विटामिन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से स्किन की रंगत निखरती है और डार्क स्पॉट्स लाइट करने में मदद मिलती है। इससे टैनिंग भी कम करने में मदद होती है।

स्किन पर दही के फायदे

दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो डेड स्किन सेल्स को हटाकर स्किन को साफ करता है। इससे स्किन ड्राईनेस दूर होती है और सॉफ्ट, हाइड्रेटेड स्किन मिलती है।

आलू और दही का मास्क बनाने की सामग्री

आलू और दही का फेस मास्क बनाने के लिए आपको 1 छोटा आलू, 2 चम्मच फ्रेश दही और 1 चम्मच शहद अगर चाहें तो, यह सामग्री लेनी होगी।

फेस मास्क बनाने का तरीका

इस फेस मास्क को बनाने के लिए आलू को छीलकर अच्छे से पीस लें। इसमें दही और शहद मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। 

फेस मास्क कैसे लगाएं?

आलू और दही के इस फेस मास्क को अच्छे से चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट तक ड्राई होने के लिए छोड़ दें। इसके बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए इसको वॉश कर लें।

फेस मास्क कितनी बार इस्तेमाल करें?

आलू और दही के इस डार्क स्पॉट रिड्यूसिंग फेस मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में 2 से 3 बार ही करें। इससे बेहतर रिजल्ट्स नजर आने लगेंगे।

आलू और दही के इस नेचुरल फेस मास्क का इस्तेमाल करके आप अपनी स्किन को बेदाग और चमकदार बना सकते हैं। इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए naidunia.com पर क्लिक करें।

Oily Skin वाले रात को लगाएं ये चीजें, सुबह चमकेगी त्वचा