Oily Skin वाले रात को लगाएं ये चीजें, सुबह चमकेगी त्वचा


By Ritesh Mishra20, Mar 2025 01:04 PMnaidunia.com

गर्मियां शुरू होते ही ऑयली स्किन वालों के लिए बड़ी आफत आ जाती है। गर्मी के मौसम में ऑयली त्वचा की समस्या ज्यादा होती है। साथ ही इससे कई बार स्किन डार्क भी नजर आती है।

चेहरे से ऑयल हटाने के लिए क्या लगाएं?

अगर आप भी इन समस्याओं से गर्मियों में परेशान हो जाते हैं, तो आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जिसे रात को सोने से पहले लगाने से स्किनऑयल फ्री होगी, साथ ही चेहरे पर निखार आएगा।

एलोवेरा जेल लगाएं

एलोवेरा जेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिंपल्स और एक्ने को कम करते हैं। रात में सोने से पहले चेहरे पर पतली परत में एलोवेरा जेल लगाएं और इसे रातभर के लिए छोड़ दें। सुबह उठकर ठंडे पानी से धो लें, स्किन फ्रेश और चमकदार लगेगी।

मुल्तानी मिट्टी और दही का पैक

रात को मुल्तानी मिट्टी और दही लगाने से स्किन पर चमक और ऑयल हटाने में मदद मिलती है। इसके लिए 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 1 चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बनाएं। अब इसे चेहरे पर 15-20 मिनट लगाकर धो लें और फिर मॉइस्चराइजर लगाएं।

गुलाब जल लगाएं

गुलाब जल नैचुरल टोनर की तरह काम करता है और ऑयली स्किन को बैलेंस करता है। इसे रात में चेहरे पर कॉटन पैड से लगाएं और सोने से पहले सूखने दें। इससे स्किन टाइट और चमकदार बनेगी।

सोया पाउडर का इस्तेमाल

अगर आपकी स्किन भी ऑयली है, स्किन को ऑयल फ्री बनाने के लिए आप सोया पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले कुछ सोयाबीन लें। अब इसे पीसकर पेस्ट बना लें। इसे पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं और 15 मिनट लगाकर धो लें।

बेसन लगाएं

ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए चेहरे पर बेसन लगाएं। इससे स्किन से ऑयल हटता है और चेहरे पर निखार आता है। इसके लिए 1 चम्मच बेसन में दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं और 15 मिनट लगाकर धो लें।

इन चीजों को रात को सोने से पहले लगाने से चेहरे पर निखार आता है और ऑयली स्किन की समस्या दूर होती है। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

डिहाइड्रेशन होने पर ऐसी दिखती है स्किन