क्रीम लगाने से पहले चेहरे पर मलें यह 1 चीज, बढ़ेगा चेहरे का नूर


By Arbaaj02, Apr 2025 03:20 PMnaidunia.com

अगर आप चेहरे पर मॉइस्चराइजर या किसी क्रीम को लगाते हैं, तो उससे पहले 1 चीज को चेहरे लगाना चाहिए, ताकि चेहरे अच्छी तरह से साफ हो सके।

चेहरे पर क्रीम

हेल्दी और ग्लोइंग स्किन रखने के लिए चेहरे पर कई तरह की क्रीम को लोग लगाते हैं। लेकिन उससे पहले 1 चीज लगाने से दोगुना फायदा मिल सकता है।

क्रीम लगाने से पहले चेहरे पर मले 1 चीज

क्रीम लगाने से पहले 1 चीज से चेहरे की सफाई करने से चेहरे का नूर और बढ़ सकता है। यह 1 चीज क्लींजर और टोनर की तरह करेगा।

चेहरे पर लगाएं कच्चा दूध

इस 1 चीज का नाम कच्चा दूध है। कच्चा दूध स्किन के लिए फायदेमंद होता है। क्रीम लगाने से पहले आप दूध से चेहरे की सफाई कर सकते हैं।

ऐसे दूध का करें इस्तेमाल

दूध लगाने से पहले चेहरे को पानी से साफ करें। फिर कॉटन की मदद से कच्चे दूध को चेहरे पर मलें। दूध को लगभग 5 मिनट तक लगा रहने दें।

चेहरा पानी से साफ करें

समय होने के बाद चेहरे पर मले गए दूध को पानी की मदद से साफ करना है। इसके लिए आप हल्के ठंडे पानी की मदद से चेहरा साफ करें।

मिलेंगे ये फायदे

चेहरे पर क्रीम लगाने से पहले कच्चा दूध लगाने से स्किन को कई लाभ मिलेंगे। इससे स्किन हाइड्रेट, स्किन ग्लोइंग, स्किन की गंदगी और तेल दूर और स्किन मुलायम बनती है।

लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

5 तेल, जो गंजेपन से दिला सकते हैं छुटकारा