अगर आप चेहरे पर मॉइस्चराइजर या किसी क्रीम को लगाते हैं, तो उससे पहले 1 चीज को चेहरे लगाना चाहिए, ताकि चेहरे अच्छी तरह से साफ हो सके।
हेल्दी और ग्लोइंग स्किन रखने के लिए चेहरे पर कई तरह की क्रीम को लोग लगाते हैं। लेकिन उससे पहले 1 चीज लगाने से दोगुना फायदा मिल सकता है।
क्रीम लगाने से पहले 1 चीज से चेहरे की सफाई करने से चेहरे का नूर और बढ़ सकता है। यह 1 चीज क्लींजर और टोनर की तरह करेगा।
इस 1 चीज का नाम कच्चा दूध है। कच्चा दूध स्किन के लिए फायदेमंद होता है। क्रीम लगाने से पहले आप दूध से चेहरे की सफाई कर सकते हैं।
दूध लगाने से पहले चेहरे को पानी से साफ करें। फिर कॉटन की मदद से कच्चे दूध को चेहरे पर मलें। दूध को लगभग 5 मिनट तक लगा रहने दें।
समय होने के बाद चेहरे पर मले गए दूध को पानी की मदद से साफ करना है। इसके लिए आप हल्के ठंडे पानी की मदद से चेहरा साफ करें।
चेहरे पर क्रीम लगाने से पहले कच्चा दूध लगाने से स्किन को कई लाभ मिलेंगे। इससे स्किन हाइड्रेट, स्किन ग्लोइंग, स्किन की गंदगी और तेल दूर और स्किन मुलायम बनती है।