स्किन केयर रूटीन में कच्चा दूध और बेसन को शामिल कर सकते हैं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से त्वचा संबंधी कई समस्याएं दूर हो जाती हैं।
दूध के नेचुरल गुण त्वचा की रंगत सुधारने में मदद करते हैं। वहीं, बेसन त्वचा से अनचाहे निशान हटाने में मदद करता है।
आज के समय में मुंहासे की समस्या बेहद आम बन गई है। बेसन में दूध मिलाकर चेहरे पर लगाने से पिंपल्स कम होते हैं।
चेहरे पर दूध और बेसन का पेस्ट लगाने से त्वचा को पोषण मिलता है। इसकी मदद से पोषण के अभाव में स्किन से जुड़ी किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है।
बेसन में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो चेहरे के काले धब्बों को कम करने में मदद करते हैं। इसके अलावा, दूध त्वचा को कोमल बनाने का काम करता है।
दूध में बेसन मिलाकर चेहरे पर लगाएंगे तो स्किन की अच्छे से सफाई होगी। यह ऑयली चेहरे के लिए भी काफी मददगार साबित होता है।
कुछ लोगों की स्किन रूखी हो जाती है। अगर आप त्वचा को कोमल और मुलायम बनाना चाहते हैं तो चेहरे पर दूध और बेसन का पेस्ट लगाएं।
इस मिश्रण को चेहरे पर लगाने के बाद हल्के हाथ से मालिश करें, जिससे त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद मिलेगी।
यहां हमने जाना कि चेहरे पर बेसन और दूध लगाने से क्या होता है। ऐसी ही अन्य लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ