नाभि शरीर का एक अंग माना जाता है। नाभि शरीर के कई अंगों तक पहुंचने वाली नसों के लिए एक कनेक्टिंग चैंबर होता है।
अक्सर अपने देखा होगा कि लोग नाभि को साफ रखने के साथ ही नाभि में तेल को भी रखते हैं। नाभि में कई तेलों को रखा जाता है।
बालों के लिए 1 तेल काफी असरदार माना जाता है। इस एक 1 तेल को अगर नाभि में लगा लें, तो बालों से जुड़ी कई समस्याएं दूर हो सकती है।
नाभि में तिल का तेल लगाना रामबाण माना जाता है। दरअसल, तिल के तेल में बैक्टीरियल और वायरल इंफेक्शन पाया जाता है।
अगर आपके बाल कमजोर होते जा रहे है, तो नाभि में तिल का तेल लगाएं। नाभि में तिल का तेल लगाने से बाल मजबूत होने लगते है।
यदि किसी व्यक्ति के बाद हल्के-हल्के सफेद हो रहे, तो नाभि में तिल का तेल लगा सकते है। तिल का तेल बालों को भी काला करता है।
नाभि में तिल का तेल लगाने से बाल घने भी होते है। अगर आपको घने बाल करने है, तो भी इस तेल का इस्तेमाल कर सकती है।
नाभि में तिल का तेल रात में सोने से पहले 3-4 बूंद ही डालें। नाभि मे तिल का तेल रोजाना भी लगाया जा सकता है।
नाभि में तिल का तेल लगाने से बालों की समस्याएं दूर होती है। लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ