तीर और कमान चलती हैं इस देश की सेना


By Arbaaj25, May 2025 03:10 PMnaidunia.com

पहले युद्ध के दौरान तीर और कमान का इस्तेमाल किया जाता था। इन हथियारों के बल से ही विजय प्राप्त होती थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज भी एक देश की सेना तीर और कमान चलती है।

आधुनिक युग में तीर और कमान

सुनने में कितना अजीब लगता है न कि आधुनिक युग में जहां सेना मिसाइल और ड्रोन का इस्तेमाल करती हैं। वहीं ऐसा देशा भी है, जो तीर और कमान चलती है।

ताइवान की सेना

इस आधुनिक युग में आज भी ताइवान की सेना तीर और कमान का इस्तेमाल आपने दुश्मन के खिलाफ करती हैं।

माउंटेन कंपनी ताइवान

ताइवान के सैनिक यूनिट में माउंटेन नामक कंपनी है, जो आज भी तीर और कमान की मदद से देश की सुरक्षा करती है।

तीर और कमान का इस्तेमाल क्यों करते हैं?

अगर आपके दिमाग में सवाल उठ रहा होगा कि वहां की सेना तीर और कमान का इस्तेमाल क्यों करती हैं? दरअसल, ऐसा जंगली क्षेत्रों में किया जाता है।

विशेष यूनिट

माउंटेन कंपनी ताइवान की सेना की एक विशेष यूनिट हैं, जो केवल पहाड़ी और जंगली क्षेत्रों में तैनात होती है। तीर और कमान इनका हथियार होता है।

अन्य देश

ताइवान के अलावा वियतनाम में भी कुछ विशेष परिस्थितियों में तीर-कमान का इस्तेमाल किया जाता है। वियतनाम के तीर और कमान का इस्तेमाल ​गोरिल्‍ला फोर्स​ के खिलाफ भी किया था।

इस तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

गैस की बचत करने के लिए 6 आसान Kitchen Hacks