किचन में खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ हींग के कई और टोटके भी होते है। आइए जानते हैं हींग के ऐसे टोटकों के बारे में जिससे पैसों की तंगी दूर होगी।
हींग का उपयोग सदियों से खाने की खुशबू और स्वाद बढ़ाने में हो रहा है। लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इसके कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिससे आर्थिक संकट समेत अन्य दोषों से छुटकारा मिलता है।
हींग, कपूर और काली मिर्च पाउडर प्रत्येक की 5-5 गोलियां बना लें। 1-1 को सुबह और शाम सूरज ढलने के समय घर में जलाएं। इस उपाय को तीन दिन तक करने से जल्द लाभ मिलेगा। इस उपाय से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है।
एक चुटकी हींग को अपने सिर से उतारकर उत्तर दिशा में फेंक दें। मान्यता हैं कि इस उपाय को करने से रुके हुए काम पूरे होते है।
प्रेत बाधा से मुक्ति पाने में भी हींग के उपाय काफी उपयोगी होते है। तंत्र-मंत्र की बाधा को दूर करने के लिए पानी में हींग डालकर कुल्ला करना चाहिए।
मान्यता हैं कि हींग के पानी से कुल्ला करने से ऊपरी बाधा दूर होती है। अगर इस उपाय को पूर्णिमा की रात किया जाए, तो यह और भी जल्द असर दिखाता हैं।
अगर आप पैसों की तंगी से परेशान हैं, तो हींग की एक गांठ को पानी में डालकर उसे गला लें। जब हींग की गांठ पानी में गल जाएं, तो उससे स्नान कर लें।
इस उपाय को करने से जल्द आपको कर्ज से छुटकारा मिलेगा। साथ ही आप लाल रंग में हींग मिलाकर भी दान कर सकते है। इस उपाय से कर्ज से मुक्ति मिलती हैं।