31 अगस्त से एशिया कप शुरु हो रहा है। आज हम आपको बताएंगे एशिया कप के ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में जो इस बार दांव पर होंगे।
विराट कोहली ने 2012 एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ 183 रनों की पारी खेली थी। यह अब तक एशिया कप में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे हाईएस्ट स्कोर है।
सनथ जयसूर्या के नाम बतौर खिलाड़ी एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। जयसूर्या ने 2008 एशिया कप में सबसे ज्यादा 378 रन बनाए थे।
श्रीलंकाई बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज 2010 से 2018 के दौरान सबसे अधिक औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज है। मैथ्यूज ने 2010-2018 के दौरान 82.75 की औसत से एशिया कप में रन बनाए है।
सनथ जयसूर्या 1220 रनों के साथ पहले, कुमार संगकारा 1075 के साथ दूसरे और सचिन तेंदुलकर 971 रनों के साथ तीसरे नंबर पर है। रोहित अब तक एशिया कप में 745 रन बना चुके, 227 रन बनाते ही रोहित सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद ने 2012 में भारत के खिलाफ खेलते हुए पहले विकेट के लिए 224 रन की साझेदारी की थी। यह पहले विकेट के लिए एशिया कप की सबसे बड़ी साझेदारी है। इस मैच को भारत ने 6 विकेटों से जीता था।
एशिया कप में सनथ जयसूर्या के नाम सबसे ज्यादा शतक मारने का रिकॉर्ड दर्ज है। जयसूर्या ने एशिया कप में 6 बार शतक लगाया है।
एशिया कप में पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट पर 385 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश 5 विकेट पर 246 रन ही बना सका था। इस प्रकार सबसे हाईएस्ट टारगेट का रिकॉर्ड भी 385-7 पाकिस्तान ने बनाया हैं।