एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है। इसके लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है।
एशिया कप 2023 में टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा रोहित शर्मा के हाथों में दिया गया है। वर्तमान में वही टीम इंडिया के कप्तान भी हैं।
वहीं, भारत के मौजूदा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने इससे पहले कई मैचों में कप्तानी भी की है।
हाल ही में आईपीएल 2023 में लाजवाब बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्होंने अंतरास्ट्रीय मैच में दोहरा शतक भी जड़ा है।
भारतीय टीम के सबसे अनुभवी और महान बल्लेबाज विराट कोहली भी इस एशिया कप -2023 का हिस्सा हैं। उनकी बल्लेबाजी की पूरी दुनिया दीवानी है।
चोट के बाद वापसी कर रहे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को भी स्क्वॉड में रखा गया है। दोनों मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया की जिम्मेदारी संभालेंगे।
बुमराह भी चोट के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ रविंद्र जड़ेजा भी बतौर आल-राउंडर टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।
तेज गेंदबाज शमी के साथ चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप भी एशिया कप का हिस्सा हैं। मौजूदा सीरीज में शानदार बैटिंग करने वाले ईशान किशन को भी स्क्वॉड में रखा गया है।
सूर्य कुमार यादव की जगह एशिया कप में बनी है। वहीं, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल को भी बतौर ऑलराउंडर टीम में जगह मिली है।
हाल में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा की जगह टीम में बनी है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी टीम का हिस्सा रहेंगे।