भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को एकतरफा हराकर आठवीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमा लिया है।
मोहम्मद सिराज की आग उगलती गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने श्रीलंका पर अपने वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है।
फाइनल के मुकाबले में तेज गेंदबाज सिराज मिराज बनकर स्टेडियम में दहाड़ रहे थे। उन्होंने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किया।
सिराज की घातक गेंदबाजी के चलते पूरी श्रीलंकाई टीम महज 50 के स्कोर पर ढेर हो गई। कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं जम सके।
भारत ने इस फाइनल मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम किया। शुभमन गिल और ईशान किशन ने ओपनिंग साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी।
भारत ने इस फाइनल मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम किया। शुभमन गिल और ईशान किशन ने ओपनिंग साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी।
टीम इंडिया ने अपने ही 22 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इससे पहले केन्या को 2001 में 231 गेंद बाकी रहते मैच जीता था।
फाइनल मैच में जबरदस्त गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज को 'मैन ऑफ द मैच' से नवाजा गया। उन्होंने करियर बेस्ट परफॉर्मेंस दिया।
इस बड़े स्टेज पर ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने भी दम दिखाया। उन्होंने 3 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।