सिराज ने लगाई लंका, श्रीलंका में बजा टीम इंडिया का डंका


By Shivansh Shekhar18, Sep 2023 11:22 AMnaidunia.com

8वीं बार भारत बना चैम्पियन

भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को एकतरफा हराकर आठवीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमा लिया है।

ऐतिहासिक जीत

मोहम्मद सिराज की आग उगलती गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने श्रीलंका पर अपने वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है।

सिराज बने मिराज

फाइनल के मुकाबले में तेज गेंदबाज सिराज मिराज बनकर स्टेडियम में दहाड़ रहे थे। उन्होंने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किया।

50 पर श्रीलंका ढेर

सिराज की घातक गेंदबाजी के चलते पूरी श्रीलंकाई टीम महज 50 के स्कोर पर ढेर हो गई। कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं जम सके।

10 विकेट से जीता भारत

भारत ने इस फाइनल मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम किया। शुभमन गिल और ईशान किशन ने ओपनिंग साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी।

10 विकेट से जीता भारत

भारत ने इस फाइनल मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम किया। शुभमन गिल और ईशान किशन ने ओपनिंग साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी।

टूटा 22 साल का रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने अपने ही 22 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इससे पहले केन्या को 2001 में 231 गेंद बाकी रहते मैच जीता था।

'मैन ऑफ द मैच' बने सिराज

फाइनल मैच में जबरदस्त गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज को 'मैन ऑफ द मैच' से नवाजा गया। उन्होंने करियर बेस्ट परफॉर्मेंस दिया।

हार्दिक ने भी दिखाया दम

इस बड़े स्टेज पर ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने भी दम दिखाया। उन्होंने 3 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इस एशिया कप इन 7 बल्लेबाजों ने जड़े शतक