Asia Cup 2023: ईशान किशन नेपाल से लेंगे 7 साल पुराना बदला


By Shivansh Shekhar04, Sep 2023 12:03 PMnaidunia.com

Asia Cup 2023

एशिया कप में आज भारत का मुकाबला नेपाल से होने वाला है। टीम इंडिया को इस मैच में जीत हासिल करनी ही होगी, ऐसे में निगाहें ईशान किशन पर जरूर होंगी।

ईशान का फॉर्म

लेफ्टि बल्लेबाज ईशान किशन का फॉर्म पिछले कई मैचों से काफी शानदार रहा है। उन्होंने पाक के खिलाफ लाजवाब बल्लेबाजी की थी।

इंतजार खत्म

नेपाल के खिलाफ मुकाबले में ईशान किशन अपना सात साल पुराना इंतजार खत्म करेंगे। उनकी नजर इस मैच में नेपाल के एक खिलाड़ी से बदला लेने पर रहेगी।

निशाने पर लामिछाने

ईशान किशन की नजर नेपाल के बेहतरीन स्पिनर संदीप लामिछाने पर होगी। ये दोनों साल 2016 में Under 19 वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुए थे।

हाफ सेंचुरी

1 फरवरी 2016 को खेले गए उस मुकाबले में ईशान ने 52 रन बनाए थे। लेकिन उनकी पारी को लामिछाने ने वहीं पर खत्म कर दिया था।

हाफ सेंचुरी

1 फरवरी 2016 को खेले गए उस मुकाबले में ईशान ने 52 रन बनाए थे। लेकिन उनकी पारी को लामिछाने ने वहीं पर खत्म कर दिया था।

अब होगा हिसाब

उस मुकाबले में ईशान किशन ने संदीप लामिछाने की गेंद पर 3 चौके और 1 सिक्स मारे थे लेकिन अंत में उनकी फिरकी में ईशान फंस गए।

खेल सकते हैं बड़ी पारी

पाकिस्तान के खिलाफ शतक से चुकने वाले ईशान किशन की नजर अब नेपाल के सामने सेंचुरी जमाने पर होगी। उनका लय भी जबरदस्त है।

नेपाल को मिली हार

एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को बड़े अंतर से हरा दिया था, नेपाल टीम की तरफ से बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बतौर विकेटकीपर वनडे में सबसे ज्यादा स्टंपिंग कर चुके हैं ये खिलाड़ी