एशिया कप में आज भारत का मुकाबला नेपाल से होने वाला है। टीम इंडिया को इस मैच में जीत हासिल करनी ही होगी, ऐसे में निगाहें ईशान किशन पर जरूर होंगी।
लेफ्टि बल्लेबाज ईशान किशन का फॉर्म पिछले कई मैचों से काफी शानदार रहा है। उन्होंने पाक के खिलाफ लाजवाब बल्लेबाजी की थी।
नेपाल के खिलाफ मुकाबले में ईशान किशन अपना सात साल पुराना इंतजार खत्म करेंगे। उनकी नजर इस मैच में नेपाल के एक खिलाड़ी से बदला लेने पर रहेगी।
ईशान किशन की नजर नेपाल के बेहतरीन स्पिनर संदीप लामिछाने पर होगी। ये दोनों साल 2016 में Under 19 वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुए थे।
1 फरवरी 2016 को खेले गए उस मुकाबले में ईशान ने 52 रन बनाए थे। लेकिन उनकी पारी को लामिछाने ने वहीं पर खत्म कर दिया था।
1 फरवरी 2016 को खेले गए उस मुकाबले में ईशान ने 52 रन बनाए थे। लेकिन उनकी पारी को लामिछाने ने वहीं पर खत्म कर दिया था।
उस मुकाबले में ईशान किशन ने संदीप लामिछाने की गेंद पर 3 चौके और 1 सिक्स मारे थे लेकिन अंत में उनकी फिरकी में ईशान फंस गए।
पाकिस्तान के खिलाफ शतक से चुकने वाले ईशान किशन की नजर अब नेपाल के सामने सेंचुरी जमाने पर होगी। उनका लय भी जबरदस्त है।
एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को बड़े अंतर से हरा दिया था, नेपाल टीम की तरफ से बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया।