विकेट के पीछे से विकेट चटकाना कोई छोटी चीज नहीं होती है। आज हम आपको बताएंगे ऐसे विकेटकीपर्स के बारे में जिन्होंने विकेट के पीछे से सबसे ज्यादा स्टंपिंग की है।
पूरे विश्व में एमएस धोनी के बराबर किसी विकेटकीपर ने स्टंपिंग नही की है। धोनी ने अपने करियर में 350 वनडे मैचों में 123 स्टंपिंग की है।
श्रीलंकाई खिलाड़ी कुमार संगकारा ने 404 वनडे मैचों में 99 बार विकेट के पीछे से गिल्लियां उड़ाई है। अपने 15 साल के करियर में संगाकारा ने कई कीर्तिमान रचे है।
14 साल के करियर में श्रीलंका की तरफ से खेलते हुए आरएस कलुविथराना ने 189 मैचों में 75 बार स्टंपिंग की है। इसके अलावा कलुविथराना ने इतने ही मैचों में 132 कैच पकड़े है।
पाकिस्तान विकेटकीपर खिलाड़ी मोईन खान ने भी 1990 से 2004 तक के अपने करियर में 219 मैचों में 73 बार विकेट के पीछे से गिल्लियां उड़ाई है।
अपने 12 साल के करियर में एडम गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 287 मैच खेले है। 287 मैच की 281 पारियों में 55 बार स्टंपिंग की हैं।
मुशफिकुर रहीम ने बांग्लादेश की तरफ से खेलते हुए 251 मैचों की 235 पारियों में 54 स्टंपिंग की है। मुशफिकुर की गिनती बांग्लादेश के सबसे दमदार खिलाड़ियों में होती है।
एनआर मोंगिया ने 1994 से 2000 तक भारत के लिए 6 साल खेला था। इस दौरान उन्होंने 140 मैचों में 44 बार स्टंपिंग की थी। धोनी के बाद मोंगिया भारत के बेहतरीन विकेटकीपर में गिने जाते है।