31 अगस्त 2023 से शुरु हो रहें एशिया कप टूर्नामेंट में फैंस भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए बेहद उत्साहित हैं। आइए जानते हैं एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए हाई वोल्टेज मुकाबलों के बारे में।
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला यू तो हर मैच हाई वोल्टेज मुकाबले जैसा ही होता है। इन मैचों में दोनों ही टीमें अपना सब कुछ दांव पर लगा देती है।
एशिया कप में अब तक 13 बार भारत और पाकिस्तान भिड़ चुके हैं। जिसमें 7 बार भारत तो वहीं 5 बार पाकिस्तान विजयी रहा है। एशिया कप में भारत का पलड़ा पाकिस्तान के मुकाबले भारी है।
इंडिया बनाम पाकिस्तान के बीच मैच देखना हमेशा से ही दिलचस्प रहा है। मैच के दौरान स्टेडियम में ही दोनों ही टीमों के समर्थकों का उत्साह अपने चरम पर होता हैं।
पाकिस्तान ने 2010 एशिया कप में पहले खेलते हुए 267 पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में इंडिया ने भी एक गेंद रहते यह मुकाबला जीता था। भारत ने 50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विनिंग रन बनाए थे।
2012 में हुए इस मुकाबले में पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 329 रन का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में रन चेज करते हुए भारत ने यह लक्ष्य 13 गेंदे रहते हासिल कर लिया था। कोहली ने इस मैच में 183 रन बनाए थे।
2014 में नेक टू नेक मैच में पाकिस्तान ने 2 गेंद रहते भारत के ऊपर 1 विकेट से जीत हासिल की थी। इस मैच में पहले खेलते हुए भारत ने 8 विकेट पर 245 रन बनाए थे। जवाब में पाक ने 9 विकेट पर 249 रन बना इस मैच को जीता था।
एशिया कप में 2008 में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ खेलते हुए 4 विकेट पर 299 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने सिर्फ 42.1 ओवर में ही 6 विकेट रहते ये मैच जीत लिया था। सुरेश रैना मैन ऑफ द मैच रहे थे।