Asia Cup में इन विकेटकीपर के जाल में फंसे हैं सबसे ज्यादा बल्लेबाज


By Sahil23, Aug 2023 06:10 PMnaidunia.com

विकेटकीपर का जाल

इंटरनेशनल क्रिकेट में कई सारे ऐसे विकेटकीपर रहे हैं जिन्होंने एशिया कप में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाया है। आइए उनके बारे में जानते हैं।

एमएस धोनी

विकेट के पीछे किसी का नाम सबसे पहले आता है वो महेंद्र सिंह धोनी हैं। उन्होंने एशिया कप में 19 मैचों में 36 डिस्मिसल किए हैं जिसमें 25 कैच और 11 स्टंपिंग है।

कुमार संगकारा

श्रीलंका के महान विकेटकीपर रहे कुमार संगकारा ने एशिया कप में 24 मुकाबले खेल 36 बल्लेबाजों का शिकार किया है जिसमें 27 कैच और 9 स्टंपिंग किए हैं।

मोईन खान

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर रहे मोईन खान ने एशिया कप के 14 मैचों में 17 बल्लेबाजों को जाल में फंसाया है। उन्होंने 12 कैच और 7 स्टंपिंग की है।

मुशफिकुर रहीम

बांग्लादेश के छोटे कद के जबरदस्त विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम भी इस लिस्ट में शामिल हैं उन्होंने एशिया कप में 21 मैचों में 17 डिस्मिसल किए हैं।

रोमेश कालूविथराणा

श्रीलंका के ही रोमेश कालूविथराणा ने 8 मैचों में 11 बल्लेबाजों को विकेट के पीछे जाल में फंसाया है। उन्होंने 9 कैच लपके और 2 स्टंपिंग किए हैं।

खालिद मसूद

बांग्लादेश के खालिद मसूद ने एशिया कप के 14 मुकाबलों में 11 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है। उन्होंने 8 कैच और 3 स्टंपिंग किए हैं।

सरफराज अहमद

पाकिस्तान के विकेटकीपर सरफराज अहमद ने 13 मैचों में कुल 10 डिस्मिसल किए हैं। एशिया कप में उन्होंने 8 कैच लपका और 2 स्टंपिंग की है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Asia Cup में इन खिलाड़ियों ने जीता है सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच'