Assembly Election 2023: राहुल ने अंजाने में खुद की पार्टी पर ही किया कटाक्ष


By Sahil30, Oct 2023 01:50 PMnaidunia.com

विधानसभा चुनाव 2023

सत्ता के गलियारों में पांच राज्यों के चुनाव की हलचल साफ देखने को मिल रही है। भाजपा समेत कांग्रेस जैसी पार्टियों ने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है।

वार-पलटवार की राजनीति

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले चुनाव के लिए वार-पलटवार की राजनीति भी शुरू हो चुकी है।

राहुल गांधी का बयान

अपने बयानों को लेकर सुर्खियां में रहने वाले राहुल गांधी का एक नया बयान चर्चा का हिस्सा बन गया है। दरअसल, राहुल ने इस बार खुद की पार्टी पर ही कटाक्ष कर दिया है।

छत्तीसगढ़ में चुनावी रैली

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में चुनावी रैली की। इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई और ऐसा कुछ निकला, जिसकी शायद किसी को उम्मीद नहीं थी।

कांग्रेस सीएम पर कटाक्ष

राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए गलती से कहा, 'कांग्रेस सीएम अदाणी के लिए काम कर रहे हैं।' गलती से बोला गया राहुल का यह बयान अब वायरल हो रहा है।

उद्योगपतियों पर निशाना

राहुल गांधी ने संबोधन के दौरान कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने ज्यादातर नीतियां देश के कुछ उद्योगपतियों के हित में बनाई है।

क्या कहना चाहते थे राहुल?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आपके यहां के जो नेता है, वो भी अदाणी जैसे लोगों के लिए काम करते हैं। हालांकि, हमारी पार्टी किसान, मजदूरों और छोटे व्यापारियों के लिए काम करती हैं।

भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ चुनावी रैली में राहुल के संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता भी मौजूद थे।

ट्रेंडिंग खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ के दिन कैसे कपड़े पहने चाहिए?