सत्ता के गलियारों में पांच राज्यों के चुनाव की हलचल साफ देखने को मिल रही है। भाजपा समेत कांग्रेस जैसी पार्टियों ने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है।
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले चुनाव के लिए वार-पलटवार की राजनीति भी शुरू हो चुकी है।
अपने बयानों को लेकर सुर्खियां में रहने वाले राहुल गांधी का एक नया बयान चर्चा का हिस्सा बन गया है। दरअसल, राहुल ने इस बार खुद की पार्टी पर ही कटाक्ष कर दिया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में चुनावी रैली की। इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई और ऐसा कुछ निकला, जिसकी शायद किसी को उम्मीद नहीं थी।
राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए गलती से कहा, 'कांग्रेस सीएम अदाणी के लिए काम कर रहे हैं।' गलती से बोला गया राहुल का यह बयान अब वायरल हो रहा है।
राहुल गांधी ने संबोधन के दौरान कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने ज्यादातर नीतियां देश के कुछ उद्योगपतियों के हित में बनाई है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आपके यहां के जो नेता है, वो भी अदाणी जैसे लोगों के लिए काम करते हैं। हालांकि, हमारी पार्टी किसान, मजदूरों और छोटे व्यापारियों के लिए काम करती हैं।
छत्तीसगढ़ चुनावी रैली में राहुल के संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता भी मौजूद थे।