Brass Utensils: भाग्य को जगाते हैं पीतल के बर्तन, आज ही करें ये उपाय


By Kushagra Valuskar2022-11-25, 20:57 ISTnaidunia.com

पीतल भाग्य चमकाएं

इंसान के भाग्य का संबंध पीतल के बर्तनों के साथ है। इस धातु के उपाय करने से किस्मत साथ देने लगती है।

चने की दाल

सौभाग्य की प्राप्ति के लिए पीतल के कटोरे में चने की दाल डालकर श्रीहरि को अर्पित करें। ऐसा करने से मनचाहा फल मिलने लगेगा।

पीतल-दही का उपाय

पीतल के कटोरे में दही भरकर पीपल के वृक्ष के नीचे रख दें। इस उपाय से दुर्भाग्य आपका पीछा छोड़ देगा। बिगड़े हुए काम बनने लगेंगे।

आर्थिक स्थिति में सुधार

शुक्रवार के दिन पीतल के दीपक में शुद्ध घी डालकर जलाएं। ऐसा करने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती है और आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।

Bharat Jodo yatra राहुल गांधी ने किए ओंकारेश्‍वर दर्शन