Silver Kada: चांदी का कड़ा पहनोगे तो बन जाओगे करोड़पति, कुंडली दोष होगा दूर


By Kushagra Valuskar2023-02-16, 14:26 ISTnaidunia.com

चांदी का कड़ा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चांदी आपके जीवन की कई समस्याओं को दूर कर सकती है। कुंडली दोष में चांदी का कड़ा लाभकारी होता है।

देवी लक्ष्मी

अगर कोई व्यक्ति चांदी का कड़ा पहनता है, तो उस पर देवी लक्ष्मी की कृपा बरसती है।

समस्या

चांदी पहनने वाले लोगों को जीवन में किसी प्रकार की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है।

चंद्र और शुक्र

अगर आपकी कुंडली में चंद्र और शुक्र की स्थिति कमजोर है, तो आपको चांदी का कड़ा पहनना चाहिए।

कुंडली दोष

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चांदी का कड़ा पहनने से चंद्रमा के सभी दोष दूर होते हैं। व्यक्ति के मन में एकाग्रता आती है।

नकारात्मकता

चांदी धारण करने से व्यक्ति का मन शांत रहता है। यह जीवन से नकारात्मकता को दूर करता है।

नाखूनों का बदलता रंग देता हैं यह संकेत