Amalaki Ekadashi Upay 2023 : आमलकी एकादशी पर करें यह विशेष उपाय


By Dheeraj Bajpai16, Feb 2023 09:44 AMnaidunia.com

यह मंत्र जपें, घर में रहेगी सुख शांति

राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने । के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य के साथ ही घर में सुख शांत रहती है।

बाल न कटवाएं नहीं तो घर में आएगी दरिद्रता

एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए। ऐसा करने से विष्‍णुप्रिया लक्ष्‍मी जी नाराज हो जाती हैं। जिससे घर में दरिद्रता का वास होने लगता है।

आज के दिन करें इन वस्‍तुओं का त्‍याग

एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।

आज करें आंवले के रस से स्‍नान

जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आंवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं। जीवन निर्मल हो जाता है।

Mahashivratri 2023: भोलेनाथ को क्या चढ़ाएं? जानिए उनका फल