Astro Tips: अस्त हो रहे हैं बुध, करें ये आसान उपाय


By Shailendra Kumar19, Apr 2023 06:44 PMnaidunia.com

बुद्धि के कारक

वैदिक ज्योतिष में बुध बुद्धि और तर्क के कारक हैं। सूर्य के साथ इनकी युति से बुधादित्य राजयोग बनता है।

अस्त होंगे बुध देव

23 अप्रैल को बुद्धि के कारक, बुधदेव मेष राशि में अस्त होंगे। इससे कुंडली में बुध का बल कम हो जाएगा।

बढ़ सकती है परेशानियां

बुध कमजोर हों तो वाणी, व्यापार, शिक्षा, बुद्धि, बैंकिंग आदि से जुड़ी परेशानियां बढ़ सकती है।

अपनाएं ये उपाय

कुछ सरल एवं अचूक उपायों से आप अस्त बुध के भी बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

गणपति की पूजा

प्रतिदिन बुधवार को भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें दूर्वा (दूब घास) अर्पित करें। इससे बुध का दोष कम होता है।

बुध यंत्र की स्थापना

घर और कार्यस्थल पर बुध यंत्र स्थापित करें और विधि-विधान से पूजा करें। इससे कुंडली में बुध मजबूत होते हैं।

बुधवार को हवन

महीने के एक बुधवार को बुध देव के लिए यज्ञ या हवन करें। बुध की शांति के लिए ये अच्छा उपाय है।

पक्षियों को दाना

प्रतिदिन पक्षियों को दाने या भीगे हुए चने खिलाएं। इससे बुध देव प्रसन्न होते हैं और पुण्य भी मिलता है।

पायदान से जुड़े ये वास्तु टिप्स दूर करेंगे घर की नकारात्मकता