पायदान से जुड़े ये वास्तु टिप्स दूर करेंगे घर की नकारात्मकता
By Ekta Sharma2023-04-19, 17:08 ISTnaidunia.com
घर का द्वार
घर का द्वार बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान होता है। हर घर में द्वार पर पायदान अवश्य बिछाया जाता है ताकि बाहर की गंदगी घर में प्रवेश न करे।
पायदान के वास्तु टिप्स
पायदान से न केवल आपके घर में साफ-सफाई रहती है बल्कि इसके सही प्रयोग से आप घर की नकारात्मक ऊर्जा को भी दूर कर सकते हैं।
नकारात्मक ऊर्जा
वास्तु के अनुसार घर की दहलीज या फर्श टूटा हुआ नहीं होना चाहिए। यदि आपके द्वार या फिर किसी भी स्थान का फर्श टूटा हुआ है या उसमें दरारें हैं, तो उससे वास्तु दोष उत्पन्न होता है।
टूटा फर्श
ऐसे में घर के दहलीज पर और जहां पर फर्श टूटा हुआ है वहां पर पायदान डालकर रखें। इससे आपको नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव से राहत मिलती है।
कपूर
यदि आपके घर में नकारात्मकता के कारण अशांति का वातावरण बना हुआ है, तो काले कपड़े में थोड़ा सा कपूर बांधकर पायदान के नीचे रखें। इससे आपके की नकारात्मकता दूर होगी।
आयताकार पायदान
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में हमेशा आयताकार पायदान बिछाने चाहिए। घर में उत्तर दिशा के लिए हमेशा हल्के रंग के पायदान का उपयोग करना चाहिए।
फिटकरी
घर के बाहर कमरों में जो पायदान बिछाएं हैं, उसके नीचे थोड़ी सी फिटकरी रख दें इससे भी घर की नकारात्मकता दूर होती है। पूर्व दिशा के मुख्य द्वार पर भी हल्के रंग के पायदान का उपयोग करना सही रहता है।