ज्योतिष के अनुसार, देवगुरु बृहस्पति जातक के जीवन में धर्म, संपत्ति, अध्यात्म, सुख और सौभाग्य के कारक माने गए हैं।
कुंडली में गुरु कमजोर हो या अशुभ योग बन रहा हो तो जीवन में तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
इस महीने गुरु और राहु युति से गुरु चांडाल योग भी बननेवाला है। इससे कई राशियों के लिए परेशानियां बढ़ सकती हैं।
गुरु के अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए थोड़ी सी हल्दी से ही इनसे जुड़े कुछ आसान उपाय किये जा सकते हैं।
हल्दी को गुरु ग्रह का प्रतीक माना गया है। यदि पानी में रोजाना एक चुटकी हल्दी मिलाकर स्नान करें, तो बिगड़े काम भी बनने लगते हैं।
कुंडली में गुरु ग्रह से जुड़ा दोष हो, तो प्रतिदिन एक चुटकी हल्दी भगवान श्री विष्णु या देवगुरु बृहस्पति को चढ़ाएं। दोष दूर होगा।
गुरुवार के दिन किसी केले के पेड़ पर एक चुटकी हल्दी अर्पित करने भी गुरु ग्रह के शुभ फल प्राप्त होने लगते हैं।
अगर घर में दु:ख और परेशानियां बढ़ गई हों, तो एक चुटकी हल्दी को गंगाजल में डालकर पूरे घर के कोनों में छिड़कें।
इससे बुरी नजर का असर खत्म होता है और गुरु प्रसन्न होकर घर में सुख-समृद्धि और सौभाग्य की बारिश करते हैं।