Astro Tips: दूर होंगे गुरु ग्रह के दोष, हल्दी से करें ये उपाय
By
2023-04-21, 17:01 IST
naidunia.com
सुख-संपत्ति के कारक
ज्योतिष के अनुसार, देवगुरु बृहस्पति जातक के जीवन में धर्म, संपत्ति, अध्यात्म, सुख और सौभाग्य के कारक माने गए हैं।
कमजोर गुरु के नुकसान
कुंडली में गुरु कमजोर हो या अशुभ योग बन रहा हो तो जीवन में तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
गुरु चांडाल योग
इस महीने गुरु और राहु युति से गुरु चांडाल योग भी बननेवाला है। इससे कई राशियों के लिए परेशानियां बढ़ सकती हैं।
हल्दी के आसान उपाय
गुरु के अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए थोड़ी सी हल्दी से ही इनसे जुड़े कुछ आसान उपाय किये जा सकते हैं।
पानी में मिलाएं हल्दी
हल्दी को गुरु ग्रह का प्रतीक माना गया है। यदि पानी में रोजाना एक चुटकी हल्दी मिलाकर स्नान करें, तो बिगड़े काम भी बनने लगते हैं।
देवगुरु पर चढ़ाएं हल्दी
कुंडली में गुरु ग्रह से जुड़ा दोष हो, तो प्रतिदिन एक चुटकी हल्दी भगवान श्री विष्णु या देवगुरु बृहस्पति को चढ़ाएं। दोष दूर होगा।
केले का पूजन
गुरुवार के दिन किसी केले के पेड़ पर एक चुटकी हल्दी अर्पित करने भी गुरु ग्रह के शुभ फल प्राप्त होने लगते हैं।
घर में करें छिड़काव
अगर घर में दु:ख और परेशानियां बढ़ गई हों, तो एक चुटकी हल्दी को गंगाजल में डालकर पूरे घर के कोनों में छिड़कें।
प्रसन्न होंगे गुरु
इससे बुरी नजर का असर खत्म होता है और गुरु प्रसन्न होकर घर में सुख-समृद्धि और सौभाग्य की बारिश करते हैं।
मच्छरों से हैं परेशान, तो अपनाएं ये असरदार घरेलू उपाय
Read More