Astro Tips: दूर होगी आर्थिक समस्या, कच्चे सूत से करें ये उपाय


By Shailendra Kumar2023-04-20, 18:28 ISTnaidunia.com

जीवन में परेशानियां

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रह-नक्षत्रों की चाल की वजह से लोगों को जीवन में कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

ग्रह-दशाओं का असर

ग्रह-दशाओं की वजह से कई बार लाख कोशिशों के बाद भी व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।

शुभ होता है कच्चा सूत

ज्योतिष शास्त्र में कच्चे सूत को काफी शुभ माना जाता है। इसके उपायों से जीवन की कई समस्याओं का समाधान हो सकता है।

बिजनेस में घाटा

अगर आपको बिजनेस में लगातार घाटा हो रहा है तो कच्चे सूत से अपना नाप लें और इसे सात बार फोल्ड कर इसकी बाती बनाएं।

सूत की बाती

इस सूत की बाती की मदद से सरसों तेल का दीपक जलाएं। इसे सिर के ऊपर से उतार कर पीपल की जड़ में रख दें।

नौकरी में परेशानी

नौकरी में कोई परेशानी आ रही है, तो कच्चे सूत के साथ पीपल के पेड़ की सात बार परिक्रमा करें। आपकी बाधा दूर हो जाएगी।

गणपति दूर करेंगे बाधा

अगर बना-बनाया काम बिगड़ जाता हो, तो बुधवार के दिन गणेशजी का ध्यान करते हुए कच्चे सूत की गांठ बांधें और गणपति को समर्पित करें।

शनि की साढेसाती में राहत

शनि की साढ़े साती से परेशानी हो, तो शनिवार के दिन कच्चा सूत लेकर पीपल के पेड़ की 5 या 7 बार परिक्रमा करें। साथ ही शनि मंत्र का जाप करें।

अक्षय तृतीया पर फ्री में मिलेगा सोना का सिक्का, ऐसे उठाएं लाभ