माधव मास में जल दान का है विशेष महत्व


By Shailendra Kumar2023-04-20, 15:26 ISTnaidunia.com

वैशाख को कहते हैं माधव मास

वैशाख मास का एक नाम माधव मास भी है। इस मास में भगवान विष्णु की उपासना का विशेष फल मिलता है।

प्रसन्न होंगे श्री हरि

वैशाख माह में किये गये कुछ ज्योतिषीय उपायों से श्री हरि प्रसन्न होते हैं और मनवांछित फल प्रदान करते हैं।

माधव स्वरूप का पूजन

वैशाख मास में भगवान विष्णु के माधव स्वरूप का पूजन करें और पूरे महीने 'ऊं माधवाय नम:' का जाप करें।

दान का मिलेगा फल

मान्यता है कि वैशाख माह में एक हाथ से किया गया दान हजारों हाथों से दिए गए दान के बराबर लौटकर आता है।

अवश्य करें जल दान

वैशाख माह में मनुष्यों और पशु-पक्षियों को जल दान करें। इस मास में मिट्टी का घड़ा दान करने का भी विधान है।

जप-तप का विशेष फल

इस माह श्रद्धाभाव से जप, तप, हवन, स्नान, दान आदि शुभ कार्य करने से अक्षयफल प्राप्त होता है।

जरुरतमंद के करें दान

इस मास में जरूरतमंद लोगों को जल, गुड़, सत्तू, तिल आदि का दान करने से भगवान श्री हरि विष्णु प्रसन्न होते हैं।

इस माह करें गीता पाठ

इस माह गीता पाठ अवश्य करें। वैशाख मास में कथा का आयोजन कराना बहुत कल्याणकारी माना गया है।

Cold Water: गर्मियों में फ्रिज का ठंडा पानी पीने के ये हैं 5 नुकसान