कुछ लोगों को घर से दूर जाने के बाद चोरी का डर परेशान करता है। चलिए चोरी से घर का बचाव करने का अचूक उपाय जान लेते हैं।
घर से बाहर जा रहे हैं तो सबसे पहले तांबे के लोटे में जल भर लें। स्वच्छ पानी से लोटा भरने के बाद उसे घर के किसी भी स्थान पर रख दें।
तांबे के लोटे में पानी भरने के बाद काले तिल डाल दें। ऐसा करने के बाद किसी बर्तन से लोटे को अच्छे से ढककर रख दें।
इस लोटे को हाथ में लेकर भगवान शिव से प्रार्थना करें कि आपके घर की रक्षा करें। मान्यता के मुताबिक, ऐसा करने से घर में चोरी होने का खतरा टल जाता है।
ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि लोटे को घर के अंदर किसी भी पवित्र स्थान पर रख दें। बस बाथरूम के पास तांबे के लोटे को रखने से बचना चाहिए।
ऐसा माना जाता है कि तांबे के लोटे में तिल डालकर रखने से घर में कोई प्रवेश नहीं करता है। चोरी करने की मंशा से तो कोई बिल्कुल भी नहीं आ पाएगा।
शास्त्रों में भी बताया गया है कि भगवान शिव से प्रार्थना करने के बाद घर से निकलते हैं तो वह आपकी और घर की रक्षा करते हैं।
इस लेख में दी गई तमाम जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। हमारी तरफ से उपरोक्त सूचना की पुष्टि नहीं की जा रही है।
यहां हमने जाना कि घर में होने वाली चोरी से बचने के लिए क्या उपाय करने चाहिए। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ