Astro Remedy: दांपत्य जीवन में खुशहाली के आसान उपाय
By Navodit Saktawat2022-11-15, 19:42 ISTnaidunia.com
विवाह नई जिंदगी की शुरूआत
विवाह नई जिंदगी की शुरूआत होती है। ये तय करना पूरी तरह से विवाह करने वाले लोगों पर निर्भर करता है कि वह इसे किस तरह व्यतीत करने वाले हैं। भावनाओं और प्रेम से जुड़ा यह बंधन व्यवस्थित चलता है।
हिंदू शास्त्रों में हैं उपाय
जब इस पवित्र रिश्ते का बंधन डगमगाने लगे तब हिंदू शास्त्रों में बताए गए कुछ उपायों को जरूर आजमाना चाहिए। ऐसा करने पर वैवाहिक जीवन सुखमय व्यतीत होता है।
शयन कक्ष में लगाएं ये तस्वीरें
यदि पत्नी गुस्सा ज्यादा करती हैं? तो बेडरूम में श्रीराम-सीता और राधा-कृष्ण की तस्वीर लगाएं। ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है। दोनों आपस में संयमित व्यवहार रखें।
शुक्र ग्रह को मजबूत करें
शुक्र ग्रह का कार्य आकर्षण को बढ़ाना और दांपत्य जीवन को मजबूत करना होता है। यदि जन्म कुंडली में राहु या मंगल के प्रभाव में आकर शुक्र ग्रह कमजोर है, तो वैवाहिक जीवन में इसका असर देखने को मिलता है।
फिर से विवाह करें
ऐसे में एक अचूक उपाय यही है कि आप जीवनसाथी से ही दूसरी बार विवाह कर सकते हैं। ऐसा करने से आपकी कुंडली में बैठा शुक्र दुगना प्रभाव देने के लिए बाध्य हो जाएगा। आपकी वैवाहिक जिंदगी सुखमय होगी।
Mishri Ke Upay: आजमाएं मिश्री के ये चमत्कारी टोटके, मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद