मनचाहा प्रेम मिल जाने पर व्यक्ति खुशी से फूले नहीं समाता है। आइए जानते हैं बेइंतहा प्यार पाने के लिए किन 6 उपाय पाने के लिए।
जब भी किसी से मोहब्बत का रिश्ता बन जाता है, तो व्यक्ति उस सफर को पूरा करने के लिए अपना पूरा प्रयास करता है। ज्योतिष में भी सच्चे प्यार की प्राप्ति के लिए उपाय बताए गए है।
शुक्र को जन्म कुंडली में मजबूत रखने से प्यार के रिश्ते के सफल होने की संभावना रहती है। कुंडली के सप्तम भाव में ग्रह की शांति के लिए जरूर पूजा करनी चाहिए।
अपने पार्टनर को आप लाल, पीले और गुलाबी रंग की चीजें गिफ्ट करें। साथ ही, युवती को हरी चूड़िया और गुरुवार को पीले वस्त्र पहनने चाहिए। कुंडली में कालसर्प और मंगल दोष है तो शांति के लिए अवश्य उपाय करने चाहिए।
प्रेम में फ्रेशनेस बनाए रखने के लिए घर के पूर्व और पूर्वोत्तर दिशा की स्वच्छता का खास ख्याल रखें। घर के दक्षिण-पश्चिम कोने बाथरुम नही होना चाहिए। इस दिशा में लव बर्ड्स का जोड़ा रखें।
प्रेम में सफलता पाने के लिए लड़कों को रुद्राभिषेक करना चाहिए। साथ ही, ॐ क्लीं नमः का जप करें। इसके अलावा खोया प्यार वापस पाने के लिए ओम द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः का नियमित रूप से जाप कर सकते हैं।
प्रेम में सफलता पाने के लिए और प्रेम विवाह के लिए गौरी शंकर रुद्राक्ष को धारण करें। स्टोरी में लिखी बातें मान्यताओं पर आधारित है।
लव मैरिज में सफलता के लिए भगवान कृष्ण के मंदिर में बांसुरी और पान अर्पित करें। इसके अलावा ऊँ हुं ह्रीं सः कृष्णाय नमः का जाप करें।