बेइंतहा प्यार को सफल कर देंगे ये 6 उपाय


By Prakhar Pandey25, Nov 2023 09:14 PMnaidunia.com

मनचाहा प्यार

मनचाहा प्रेम मिल जाने पर व्यक्ति खुशी से फूले नहीं समाता है। आइए जानते हैं बेइंतहा प्यार पाने के लिए किन 6 उपाय पाने के लिए।

मोहब्बत का रिश्ता

जब भी किसी से मोहब्बत का रिश्ता बन जाता है, तो व्यक्ति उस सफर को पूरा करने के लिए अपना पूरा प्रयास करता है। ज्योतिष में भी सच्चे प्यार की प्राप्ति के लिए उपाय बताए गए है।

शुक्र ग्रह की मजबूती

शुक्र को जन्म कुंडली में मजबूत रखने से प्यार के रिश्ते के सफल होने की संभावना रहती है। कुंडली के सप्तम भाव में ग्रह की शांति के लिए जरूर पूजा करनी चाहिए।

गिफ्ट और कपड़े

अपने पार्टनर को आप लाल, पीले और गुलाबी रंग की चीजें गिफ्ट करें। साथ ही, युवती को हरी चूड़िया और गुरुवार को पीले वस्त्र पहनने चाहिए। कुंडली में कालसर्प और मंगल दोष है तो शांति के लिए अवश्य उपाय करने चाहिए।

वास्तु टिप्स

प्रेम में फ्रेशनेस बनाए रखने के लिए घर के पूर्व और पूर्वोत्तर दिशा की स्वच्छता का खास ख्याल रखें। घर के दक्षिण-पश्चिम कोने बाथरुम नही होना चाहिए। इस दिशा में लव बर्ड्स का जोड़ा रखें।

रुद्राभिषेक

प्रेम में सफलता पाने के लिए लड़कों को रुद्राभिषेक करना चाहिए। साथ ही, ॐ क्लीं नमः का जप करें। इसके अलावा खोया प्यार वापस पाने के लिए ओम द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः का नियमित रूप से जाप कर सकते हैं।

रत्न और प्रेम विवाह

प्रेम में सफलता पाने के लिए और प्रेम विवाह के लिए गौरी शंकर रुद्राक्ष को धारण करें। स्टोरी में लिखी बातें मान्यताओं पर आधारित है।

लव मैरिज में सफलता

लव मैरिज में सफलता के लिए भगवान कृष्ण के मंदिर में बांसुरी और पान अर्पित करें। इसके अलावा ऊँ हुं ह्रीं सः कृष्णाय नमः का जाप करें।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

क्या किचन में रख देते हैं बर्तनों को उल्टा? झेलना पड़ सकता है नुकसान