Astro Tips सूर्यास्‍त के समय इन कामों को करने से बचें


By Hemant Upadhyay2023-03-02, 18:14 ISTnaidunia.com

दहलीज पर नहीं

सूर्यास्‍त के समय दहलीज पर खड़े होकर किसी से बातचीत और लेनदेन करने से बचना चाहिये।

बाल न धोएं महिलाएं

सूर्यास्‍त के समय महिलाएं अपने बाल न धोएं

इस तरह का दान न करें

सूर्यास्‍त के समय दूध, दही और घी का दान नहीं करना चाहिये।

कपड़े न धोएं

सूर्यास्‍त के समय कपड़े धोने से बचना चाहिये।

इस तरह के काम भी वर्जित

सूर्यास्‍त के बाद स्‍नान करना, घर में साफसफाई और पेड़-पौधों को स्‍पर्श नहीं करना चाहिये।

अंतिम संस्‍कार नहीं करें

सूर्यास्‍त के बाद अंतिम संस्‍कार वर्जित है।

बाल न कटवाएं

सूर्यास्‍त के बाद बाल नहीं कटवाना चाहिये।

Tulsi Upay: तुलसी में दीपक जलाते समय करें ये खास उपाय, मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद