Tulsi: तुलसी में दीपक जलाते समय करें ये उपाय, मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद


By Ekta Sharma2023-03-02, 18:18 ISTnaidunia.com

नियमित रूप से लगाएं दीपक

तुलसी की जड़ों में भगवान शालिग्राम का वास होता है। इस कारण नियमित रूप से तुलसी के पौधे की पूजा करने से सभी कामनाएं पूरी हो जाती है। इसके साथ ही घर में रहने वाले सदस्यों की तरक्की होती है।

घी का दीपक

शाम को नियमित रूप से तुलसी के पौधे के नीचे घी का दीपक जलाएं। आप चाहे तो दीपक में थोड़ी सी हल्दी डाल लें। इससे पैसों की तंगी से छुटकारा मिलेगा।

आटे का दीपक

तुलसी के पौधे के नीचे आटा से दीपक बनाकर जलाएं। अगले दिन इस दीपक को गाय को खिला दें। इससे मां लक्ष्मी के साथ मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद मिलता है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

दीपक के नीचे अक्षत

तुलसी में बाती लगाने से पहले थोड़ा सा अक्षत जरूर डालें। इसके बाद ही घी का दीपक जलाएं। क्योंकि मां लक्ष्मी अक्षत का आसन भी ग्रहण करती है। इसलिए आसन लगाना जरूरी है।

अक्षत

अक्षत को बहुत ही शुद्ध माना जाता है। इसलिए इसका आसन लगाने से दरिद्रता दूर भागती है और मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है।

सपने में इन चीजों का आना है बेहद खतरनाक