Astro Tips: व्यापार में हो रहा है घाटा? इस पेड़ की करें पूजा


By Shailendra Kumar2022-12-13, 21:45 ISTnaidunia.com

रुक जाएगा व्यापार में घाटा

शनिवार के दिन बरगद के पेड़ में हल्दी और केसर चढ़ाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से व्यापार में हो रहा घाटा रुक जाता है।

दूर होंगी जीवन की समस्याएं

शाम के समय बरगद पेड़ के नीचे घी के दीपक जलाकर भगवान विष्णु का ध्यान करें। तमाम समस्याएं दूर होंगी।

पूरी होगी मनोकामना

बरगद के पत्ते पर अपनी इच्छा लिखकर रविवार के दिन किसी नदी में डाल दें। ऐसा करने से इच्छा जल्द पूरी होगी।

पूर्व दिशा में लगाएं बरगद का पेड़

बरगद का पेड़ घर की पूर्व दिशा में हो, तो यह बहुत शुभ माना जाता है। इससे आपको धन लाभ हो सकता है।

Haldi Upay: हल्दी के ये उपाय बदल देंगे किस्मत, परिवार में आएंगी खुशियां