हल्दी का इस्तेमाल कॉस्मेटिक्स में भी किया जाता है। वहीं हल्दी का प्रयोग बहुत ही शुभ कार्यों के लिए भी किया जाता है। भगवान विष्णु को हल्दी चढ़ाने वाले व्यक्ति को कभी भी आर्थिक रूप से कमी नहीं रहती है।
यदि आप कलह को दूर करना चाहते हैं तो हल्दी को जल में मिलाकर दीवार पर स्वास्तिक बनाएं। किसी को उस कमरे में प्रवेश न करने दें जहाँ आप इसे बनाते हैं। परेशानी से मुक्ति मिलेगी।
यदि आप किसी शुभ कार्य के लिए जा रहे हैं और उस कार्य में सफलता चाहते हैं तो बुधवार के दिन अपने माथे पर हल्दी का तिलक लगाना चाहिए। इससे आपके जीवन का शुभ काल शुरू होगा।
बहुत से काम कई बार अटक जाते हैं, ऐसे में गुरुवार के दिन एक केले की जड़ में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर घर में ऐसी जगह रख दें, जिसे कोई देख न सके। जब आपका काम हो जाए तो उसे जल में प्रवाहित कर दें।
यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में बृहस्पति नीच का है और उसे मजबूत करना चाहते हैं तो गुरुवार के दिन किसी जरूरतमंद या गरीब व्यक्ति को हल्दी दें। तब आपके मन की इच्छा पूरी होगी। जीवन में सफलता मिलेगी।