ज्योतिष में व्यक्ति के कपड़ों का भी खास महत्व माना जाता है। गंदे कपड़े पहनने का बुरा असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ सकता है।
कुछ लोग जानकारी के अभाव में या कपड़ों की कमी के चलते गंदे कपड़े पहन लेते हैं। हालांकि, वास्तु शास्त्र में ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता है।
गंदे कपड़े अक्सर कुछ लोग ऐसा करते हैं कि एक दिन कपड़े पहनने के बाद उसे हैंगर पर टांग देते हैं। इसके बाद अगले दिन भी उन्हीं कपड़ों को पहनकर दफ्तर चले जाते हैं, लेकिन ऐसा करना सही नहीं होता है।
ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि मेले कपड़े पहनकर बाहर जाने वालों के पास पैसा जरूर आता है, लेकिन हाथ में कभी भी पैसा नहीं टिकता है।
वैदिक ज्योतिष में बताया गया है कि गंदे कपड़े पहनने की वजह से कुंडली में शुक्र की स्थिति कमजोर होती है। बता दें कि शुक्र को सुख-समृद्धि का कारक माना जाता है।
कुंडली में शुक्र ग्रह के कमजोर होने से व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप इस ग्रह को कमजोर नहीं करना चाहते हैं तो गंदे कपड़े पहनने की भूल न करें।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, गंदे या मेले कपड़े पहनने से कुंडली में सूर्य की स्थिति भी कमजोर होती है। इससे बचने के लिए साफ कपड़े पहनने की कोशिश करें।
सूर्य ग्रह को मान-सम्मान का कारक माना जाता है। कुंडली में इसकी स्थिति कमजोर होने का मतलब है कि लोगों के बीच आपका सम्मान कम हो जाएगा।
मेले कपड़े पहनने के बुरे प्रभाव को लेकर बात की। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ