Astro Tips: क्‍या आप जानते हैं रसोई के बारे में ये तथ्‍य


By Hemant Upadhyay01, Jan 2023 09:34 PMnaidunia.com

इन बातों का रखें ध्‍यान

रसोई घर का सबसे महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा होता है। इसके बारे में कुछ बातों का ध्‍यान रखना आवश्‍यक होता है।

रसाई घर में नमक

जानकारों का कहना है कि रसोई घर में नमक को कांच के जार में ही भरकर रखना होता है। इससे शुभ फल मिलता है।

रसोई में दाल चावल

रसोई में रखे दाल, चावल आदि की बरनियों में नीम की पत्तियां डालकर रखनी चाहिये। इससे इनमें कीड़े नहीं लगते हैं।

इस आटे का न करें उपयोग

जानकारों के अनुसार उपयोग किए हुए आटे को पूरे आटे में नहीं मिलाना चाहिये। इस आटे को अलग ही रखना चाहिये।

रसोई में तवा

माना जाता है कि रसोई घर में तवे को गैस चूल्‍हे के नीचे नहीं रखना चाहिये। इसके साथ ही तवे को बंद गैस के ऊपर अथवा उल्‍टा करके रखना चाहिये।

चाकू, छुरी और कैंची

ज्‍योतिषियों की राय है कि रसोईघर में चाकू, छुरी और कैंची जैसी चीजों को उल्‍टा करके रखना चाहिये।

Vrat: सोमवार को रखते हैं व्रत तो इन बातों का रखें ध्यान