रसोई घर की देखभाल करने के लिए साथ ही उसमें प्रवेश करने के लिए वास्तु शास्त्र में कई खास नियम बताए गए हैं। इन नियमों का हम सभी को पालन करना चाहिए।
चावल सभी के घरों में रहते हैं। लगभग सभी लोग चावल खाते हैं। रसोई में चावल खत्म होते ही शुक्र का प्रभाव भी खत्म होने लगता है। रसोई घर में कभी भी पूरी तरह चावल खत्म न होने दें।
रसोई घर में पूरी तरह से आटा खत्म होने पर परिवार के सदस्यों पर मान-सम्मान के मामले में बुरा प्रभाव पड़ता है। रसोई घर में आटा खत्म होना अच्छा नहीं होता।
हल्दी का संबंध गुरु से माना जाता है। कभी भी रसोई घर में हल्दी खत्म न होने दें। हल्दी खत्म होते ही किसी अशुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है।
नमक के खत्म होने से रसोई में नकारात्मकता आती है। नमक की कमी होने से घर में वास्तु दोष लगता है और घर में आर्थिक संकट आता है।