Astro Tips: घर में चाहते हैं बरकत, तो कभी न खत्म होने दे ये चीजें


By Ekta Sharma20, Dec 2022 04:09 PMnaidunia.com

रसोई घर

रसोई घर की देखभाल करने के लिए साथ ही उसमें प्रवेश करने के लिए वास्तु शास्त्र में कई खास नियम बताए गए हैं। इन नियमों का हम सभी को पालन करना चाहिए।

चावल

चावल सभी के घरों में रहते हैं। लगभग सभी लोग चावल खाते हैं। रसोई में चावल खत्म होते ही शुक्र का प्रभाव भी खत्म होने लगता है। रसोई घर में कभी भी पूरी तरह चावल खत्म न होने दें।

आटा

रसोई घर में पूरी तरह से आटा खत्म होने पर परिवार के सदस्यों पर मान-सम्मान के मामले में बुरा प्रभाव पड़ता है। रसोई घर में आटा खत्म होना अच्छा नहीं होता।

हल्दी

हल्दी का संबंध गुरु से माना जाता है। कभी भी रसोई घर में हल्दी खत्म न होने दें। हल्दी खत्म होते ही किसी अशुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है।

नमक

नमक के खत्म होने से रसोई में नकारात्मकता आती है। नमक की कमी होने से घर में वास्तु दोष लगता है और घर में आर्थिक संकट आता है।

Lal Kitab Totke: घर में सुख समृद्धि के लिए आजमाएं लाल किताब के यह उपाय