Astro Tips: पत्नी के रिश्ते में तनाव, दूर करने के लिए अपनाएं ये उपाय
By Shailendra Kumar
2023-02-07, 16:51 IST
naidunia.com
खुशियों में ग्रहण
दांपत्य जीवन में अहंकार, क्रोध, गुस्से आदि की वजह से गृहस्थी की खुशियों में ग्रहण लग जाता है।
वास्तु से दूर करें तनाव
पति-पत्नी के रिश्ते में लगातार तनाव हो, हमेशा झगड़े हो रहे हों, तो वास्तु के उपाय कारगर हो सकते हैं।
पति को आए गुस्सा
पति को बिना बात क्राेध आता हो, तो शुक्ल पक्ष के रविवार को सफेद कपड़े में गुड़, चांदी के सिक्के, एक मुट्ठी नमक और गेहूं बांधकर रखें।
जीवन में तनाव
दांपत्य जीवन में बेवजह तनाव बढ़ गया हो, तो 11 शुक्रवार तक किसी कन्या को मीठी खीर खिलाएं।
बेडरूम के उपाय
पति−पत्नी में बार-बार झगड़ा होता हो तो पति अपने तकिये के नीचे लाल सिंदूर और पत्नी कपूर रखें।
आपसी कटुता के उपाय
पति-पत्नी में कटुता ना बढ़े इसके के लिए रविवार को मि्टी के पात्र में कबूतर की सूखी बीट को डालकर पूरे घर में उसका धुआं दिखाएं।
Astro Tips अपनाइये इन साधारण आदतों को, मिलेगा शुभ फल
Read More