Astro Tips: महाशिवरात्रि में करें भगवान शिव का रुद्राभिषेक, जानें पूरी विधि


By Shailendra Kumar07, Feb 2023 08:20 PMnaidunia.com

रुद्राभिषेक की विधि

यजुर्वेद में रुद्राभिषेक की पूरी विधि बताई गई है। इसे शिवभक्तों के लिए जानना बेहद जरुरी है।

उत्तर दिशा में रखें शिवलिंग

घर पर पूजा करते वक्त शिवलिंग को उत्तर दिशा में रखें और भक्त का मुख पूर्व की तरफ होना चाहिए।

पहले गंगाजल से अभिषेक

अभिषेक के लिए श्रृंगी में सबसे पहले गंगाजल डालें और फिर भगवान शिव का अभिषेक शुरू करें।

पंचामृत से अभिषेक

इसके बाद गन्ने का रस, शहद, दही, दूध, पंचामृत आदि से शिवलिंग का अभिषेक करें।

करते रहें मंत्र जाप

अभिषेक करते समय महामृत्युंजय मंत्र, शिव तांडव स्तोत्र या 'ऊं नम: शिवाय' का जप करते रहें।

पानी में ना डुबोयें जलपात्र

भगवान को नहलाते वक्त श्रृंगी या जलपात्र को पानी में न डुबोएं। इस तरह डुबोया पानी त्याज्य होता है।

पूरे घर में छिड़कें जल

अभिषेक के जल को एकत्रित करके पूरे घर में छिड़काव करें और फिर सभी को पीने के लिए दे दें।

Vastu Tips: घर की नेगेटिव एनर्जी को दूर करने के लिए आज ही करें ये उपाय