हर गांव-शहर में शनिदेव का मंदिर होता है, लेकिन कभी भी इनकी प्रतिमा को घर में रखकर पूजा नहीं की जाती।
शनिदेव को घर में रखने से शनि की सीधी दृष्टि पड़ती है और ये दृष्टि पड़ना अशुभ माना जाता है।
पौराणिक कथाओं के अनुसार शनि को ये श्राप है कि जो भी शनि को देखता है, उसके जीवन में संकट आने शुरू हो जाते हैं।
शनिदेव की पूजा करते वक्त भी उनसे दृष्टि मिलाने से बचना चाहिए। इससे आपका अहित हो सकता है।