Astro Tips: घर में कभी ना रखें शनिदेव की प्रतिमा, जानिए इसकी वजह


By Shailendra Kumar06, Dec 2022 07:48 PMnaidunia.com

घर में नहीं रखते शनि की मूर्ति

हर गांव-शहर में शनिदेव का मंदिर होता है, लेकिन कभी भी इनकी प्रतिमा को घर में रखकर पूजा नहीं की जाती।

शनि की दृष्टि पड़ना अशुभ

शनिदेव को घर में रखने से शनि की सीधी दृष्टि पड़ती है और ये दृष्टि पड़ना अशुभ माना जाता है।

शनिदेव को मिला था ये श्राप

पौराणिक कथाओं के अनुसार शनि को ये श्राप है कि जो भी शनि को देखता है, उसके जीवन में संकट आने शुरू हो जाते हैं।

शनि देव से दृष्टि मिलाना भी अशुभ

शनिदेव की पूजा करते वक्त भी उनसे दृष्टि मिलाने से बचना चाहिए। इससे आपका अहित हो सकता है।

Astro Tips: चमत्कारी हैं नींबू के ये उपाय, सोने की तरह चमक जाएगी किस्मत