वास्तु शास्त्र के मुताबिक मंदिर के अलावा भी कुछ ऐसे स्थान होते हैं, जहां जूते या चप्पल पहनकर जाना अशुभ होता है। जानें कौन सी है ये जगहें -
सनातन धर्म में रसोई को मां अन्नपूर्णा का स्थान माना गया है। मां अन्नपूर्णा के इस स्थान का हमेशा आदर करना चाहिए और कभी भी जूते-चप्पल पहनकर नहीं जाना चाहिए।
भंडार गृह उस स्थान को कहा जाता है, जहां पर अन्न का भंडार रखा होता है। ऐसे में भंडार गृह में भी कभी जूते चप्पल पहनकर नहीं जाना चाहिए वरना धन के स्रोत सूखने लगते हैं।
चाहे मंदिर हो या घर में बना पूजा घर, वहां पर कभी भी जूते-चप्पल पहनकर नहीं जाना चाहिए। ऐसा करने से देवी-देवताओं का अनादर होता है और घर में दुर्भाग्य आता है।
मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है। घर में तिजोरी वाली जगह पर भूलकर भी जूते-चप्पल पहनकर नहीं जाना चाहिए, इससे मां लक्ष्मी नाराज होती है।