Astro Tips: मंदिर के अलावा इन जगहों पर भी जूते-चप्पल कभी न पहनें


By Sandeep Chourey2023-01-24, 09:27 ISTnaidunia.com

जूते पहनना कब अशुभ

वास्तु शास्त्र के मुताबिक मंदिर के अलावा भी कुछ ऐसे स्थान होते हैं, जहां जूते या चप्पल पहनकर जाना अशुभ होता है। जानें कौन सी है ये जगहें -

रसोई घर

सनातन धर्म में रसोई को मां अन्नपूर्णा का स्थान माना गया है। मां अन्नपूर्णा के इस स्थान का हमेशा आदर करना चाहिए और कभी भी जूते-चप्पल पहनकर नहीं जाना चाहिए।

भंडार घर

भंडार गृह उस स्थान को कहा जाता है, जहां पर अन्न का भंडार रखा होता है। ऐसे में भंडार गृह में भी कभी जूते चप्पल पहनकर नहीं जाना चाहिए वरना धन के स्रोत सूखने लगते हैं।

मंदिर

चाहे मंदिर हो या घर में बना पूजा घर, वहां पर कभी भी जूते-चप्पल पहनकर नहीं जाना चाहिए। ऐसा करने से देवी-देवताओं का अनादर होता है और घर में दुर्भाग्य आता है।

तिजोरी

मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है। घर में तिजोरी वाली जगह पर भूलकर भी जूते-चप्पल पहनकर नहीं जाना चाहिए, इससे मां लक्ष्मी नाराज होती है।

Health Tips: पेट में गैस की समस्या है तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, शीघ्र मिलेगी राहत