घर में कुछ ऐसी चीजें मौजूद रहती हैं, जिनसे व्यक्ति को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है और घर में नकारात्मक उर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है।
इसके साथ वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर में धन देवता कुबेर और माता लक्ष्मी की वरद मुद्रा में तस्वीर स्थापित करने से और उनकी पूजा-अर्चना करने से धन से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं।
इसके साथ वास्तु शास्त्र में यह भी बताया गया है कि घर में युद्ध को प्रदर्शित करती हुई तस्वीर लगाने से भी बचना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर में भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप का चित्र लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।
घर में भगवान शिव का ऐसा चित्र स्थापित करें जिनमें वह प्रसन्न मुद्रा में हों। ऐसी तस्वीर घर में लगाने से कई प्रकार की समस्याएं दूर हो जाती हैं और घर में सकारात्मकता बनी रहती है।