Astro Tips: भाग्य को तुरंत चमकाते हैं इस पेड़ के पत्ते, खूब होगा धनलाभ


By Ekta Sharma23, Dec 2022 06:31 PMnaidunia.com

पीपल की पत्ती

तुलसी की तरह ही पीपल को भी ज्योतिष शास्त्र में काफी शुभ माना गया है। इनकी पूजा करने से कई तरह के दोष समाप्त होते हैं।

आर्थिक तंगी

मंगलवार के दिन मंदिर के बाहर लगे पीपल के पत्तों को घर लाकर गंगाजल से धो लें। फिर उसमे एक चुटकी हल्दी रखकर सात दिन माता रानी के चरणों में रखें। इसके बाद इसे धन वाले स्थान में रखें। आर्थिक तंगी दूर होगी

नौकरी

मंगलवार के दिन पीपल के 11 पत्ते लेकर इन पर चंदन से श्री नाम लिखें और हनुमान जी के चरणों में अर्पित कर दें। इससे नौकरी लगने की संभावना बढ़ जाती है।

कर्ज

मंगलवार के दिन पीपल के पत्ते में पीला सिंदूर और चमेली का तेल रखकर हनुमान जी को अर्पित करें। इसके बाद इस सिंदूर से खुद को टीका लगाएं। कर्ज से मुक्ति मिलेगी।

धन हानि

मंगलवार और शनिवार के दिन पीपल के पत्ते में चंदन से मां लक्ष्मी का नाम लिखें। इसे एक सप्ताह मंदिर में रखें फिर अपनी तिजोरी में रख लें। धन हानि की समस्या से निजात मिलेगा।

Pooja Ke Phool: जानें किस भगवान को कौन से फूल करने चाहिए अर्पित