Pooja Ke Phool: जानें किस भगवान को कौन से फूल करने चाहिए अर्पित


By Abrak Akrosh2022-12-23, 18:55 ISTnaidunia.com

भगवान गणेश

भगवान गणेश को सभी प्रकार के फूल अर्पित कर सकते हैं। हालां‍कि गणपति को तुलसी नहीं चढ़ानी चाहिए। उन्हें दूर्वा बेहद पसंद हैं।

भगवान शिव

भोले नाथ को सूखे कमल गट्टे, कनेर, धतूरे के फूल, हरसिंगार, कुसुम, आक, कुश, वनागकेसर के सफेद पुष्प अर्पित किए जाते हैं।

भगवान विष्णु

भगवान नारायण केवड़ा, चमेली, अशोक, कमल, मौलसिरी, वासंती, चंपा, वैजयंती, जूही, कदम्ब, मालती के फूल चढ़ाने चाहिए हैं।

भगवान श्रीकृष्ण

नंदलाल को मालती, चणक, पलाश कुमुद, करवरी व वनमाला के फूल चढ़ाए जाते हैं। इनसे प्रसन्न होकर श्रीकृष्ण अपनी कृपा बरसाते हैं।

बजरंगबली

हनुमानजी को लाल फूल चढ़ाए जा सकते हैं। इसलिए लाल गेंदा और लाल गुलाब आदि अर्पित कर सकते हैं।

मां लक्ष्मी

धन की देवी को कमल का फूल अर्पित किया जाता है। इसके अलावा मां लक्ष्मी को लाल गुलाब व पीले फूल चढ़ाए जाते हैं।

Astro Tips: भाग्य को तुरंत चमकाते हैं इस पेड़ के पत्ते, खूब होगा धनलाभ