भगवान गणेश को सभी प्रकार के फूल अर्पित कर सकते हैं। हालांकि गणपति को तुलसी नहीं चढ़ानी चाहिए। उन्हें दूर्वा बेहद पसंद हैं।
भोले नाथ को सूखे कमल गट्टे, कनेर, धतूरे के फूल, हरसिंगार, कुसुम, आक, कुश, वनागकेसर के सफेद पुष्प अर्पित किए जाते हैं।
भगवान नारायण केवड़ा, चमेली, अशोक, कमल, मौलसिरी, वासंती, चंपा, वैजयंती, जूही, कदम्ब, मालती के फूल चढ़ाने चाहिए हैं।
नंदलाल को मालती, चणक, पलाश कुमुद, करवरी व वनमाला के फूल चढ़ाए जाते हैं। इनसे प्रसन्न होकर श्रीकृष्ण अपनी कृपा बरसाते हैं।
हनुमानजी को लाल फूल चढ़ाए जा सकते हैं। इसलिए लाल गेंदा और लाल गुलाब आदि अर्पित कर सकते हैं।
धन की देवी को कमल का फूल अर्पित किया जाता है। इसके अलावा मां लक्ष्मी को लाल गुलाब व पीले फूल चढ़ाए जाते हैं।