Astro Tips: कपास और चावल का ये उपाय चमका देगा आपकी किस्मत
By Ekta Sharma2022-12-08, 15:43 ISTnaidunia.com
पैसों की समस्या
अगर आप पैसों की समस्या से परेशान हैं तो चांदी का चौकोर टुकड़ा, कपास, सफेद रुमाल और तांबे के छोटे कलश में से कोई एक सामग्री लेकर घर के मंदिर में रख दें।
धन संबंधी समस्या
एक रुपये का सिक्का लेकर उसे एक मुट्ठी चावल में रखें, अपनी परेशानी बताते हुए मंदिर के किसी कोने में इसे चुपचाप रख आएं। इससे आपकी समस्या खत्म हो जाएगी।
चांदी का टुकड़ा
चांदी के चौकोर टुकड़े को लेकर उसे फूल और चावल के साथ छिपाकर किसी मंदिर में रख आएं, ऐसा करने से पैसों से संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिलने लगेगा।
आर्थिक समस्याएं
ज्योतिष के अनुसार सफेद रुमाल में चावल लपेटकर एक सुपारी के साथ मंदिर में रख दें। ऐसा करने से जल्द ही आपकी आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा।
कपास और चावल
तांबे के छोटे कलश में चावल भरकर भी मंदिर में चुपचाप रखा जा सकता है। वहीं कपास के साथ चावल रखकर इसके ऊपर शक्कर के दाने डालकर मंदिर में रख आएं।
Makar Sankranti 2023: कब है मकर संक्राति, क्या है मुहूर्त जानें यहां