चावल के टोटके बनाएंगे धनवान


By Prakhar Pandey29, Nov 2023 06:17 PMnaidunia.com

चावल के उपाय

भगवान को अक्षत के रूप में चढ़ने वाले चावल से जुड़े उपायों से आपकी किस्मत चमक सकती है। आइए जानते है चावल के उपाय से कैसे आप धनवान बन सकते हैं?

धन लाभ

धन लाभ के लिए 21 चावल के दाने को एक रेशमी लाल कपड़े में मोड़कर अपने पर्स में रख लें। इस उपाय से धन लाभ की संभावना है।

आर्थिक तंगी

आर्थिक तंगी से परेशान जातक को चावल और दूध में तिल मिलाकर लक्ष्मी माता के नाम का हवन करना चाहिए। ऐसा करने से आर्थिक तंगी से छुटकारा पाया जा सकता है।

दूर होगी कमी

धन की कमी को दूर करने के लिए गुरुवार के दिन मीठे पीले चावल में केसर डालकर भोग तैयार करें। इस भोग को भगवान विष्णु को चढ़ाएं। ऐसा करने से भगवान नारायण और मां लक्ष्मी दोनों ही प्रसन्न होंगे।

पैसों की तंगी

पैसों की तंगी को दूर करने के लिए आधा किलो चावल को 108 बार ॐ नमः शिवाय मंत्र के जाप के साथ शिवलिंग पर अर्पित करें। चावल बच जाएं तो मंदिर के बाहर बैठे लोगों को दान कर दें। इस उपाय से पैसों की तंगी दूर होती है।

अच्छी नौकरी

अच्छी नौकरी की तलाश में भटक रहे है तो 7 दिनों के लिए कौवे को मीठा चावल खिलाएं। इस उपाय को करने से जल्दी ही अच्छी नौकरी मिलने के योग बनने लगेंगे।

गरीबों में करें दान

अगर आप सक्षम है तो कभी भी अपने दरवाजे से किसी जरूरतमंद या गरीब को खाली हाथ न लौटने दें। चावल का दान करने से शुक्र संबंधित दोष दूर होते है और जीवन में तमाम प्रकार के सुख भी मिलते हैं।

पितृदोष

पितृदोष से मुक्ति के लिए चावल के टोटके के उपाय लाभकारी साबित हो सकते है। खीर में थोड़ी-सी रोटी तोड़कर, अमावस्या के दिन कौओं को खिलाने से पितृदोष से मुक्ति मिल सकती है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बुरी नजर से बढ़ रहा है घर का क्लेश, आज से ही करें ये उपाय