हाथ में पहने इन धातुओं से बना कड़ा, मिलेगी सफलता


By Prakhar Pandey06, Apr 2024 11:48 AMnaidunia.com

हाथ में कड़ा

हाथ में कड़ा लोग फैशन में भी पहना करते है, लेकिन क्या आपको पता है कि ज्योतिष में भी कड़े का खास महत्व होता है। आइए जानते है हाथ में किन धातुओं से बना कड़ा पहनने से क्या लाभ मिलता है?

कड़ा पहनने का मकसद

हाथ में कड़ा पहनने से वास्तु दोष भी दूर होता है। ज्योतिष जानकारों के अनुसार, कड़ा का संबंध सीधा ग्रहों से होता है। ऐसे में पुरुषों दाएं हाथ में कड़ा पहनने की सलाह दी जाती है।

सोने का कड़ा

कलाईयों में सोने का कड़ा पहनने से मान-सम्मान, ज्ञान और सुख समृद्धि में बढ़ोतरी होती है। इस धातु का संबंध सूर्य ग्रह और गुरु ग्रह से होता है। इसे धारण करने से सरकारी नौकरी के प्राप्ति के योग भी बनते है।

चांदी का कड़ा

हाथ में चांदी का कड़ा धारण करने से मन की एकाग्रता में बढ़ोतरी होती है। इस धातु से बना कड़ा पहनने से धन की आवक में वृद्धि होती है और माता से संबंध भी अच्छे होते है।

तांबे का कड़ा

हाथ में तांबे का कड़ा धारण करने से सूर्य और मंगल दोनों ही ग्रहों को मजबूती मिलती है। इस कड़े को धारण करने से काम धंधे और नौकरी में बढ़ोतरी मिलती है।

पीतल का कड़ा

पीतल का कड़ा धारण करने से अध्यात्मिक शक्ति में वृद्धि होती है। यह ग्रह पहनने से गुरु ग्रह प्रबल होता है और पेट संबंधी समस्याओं में भी आराम मिलता है

लोहे का कड़ा

हाथ में लोहे का कड़ा पहनने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इस धातु से बना कड़ा पहनने से शनिदेव से अच्छे फल प्राप्त होते है। साथ ही, नजर दोष से भी राहत मिलती है।

ज्योतिष की सलाह

चांदी, लोहा, सोना,तांबा, पीतल और अष्टधातु आदि से बना कड़ा पहनने से पहले ज्योतिष से सलाह अवश्य लें। बिना कुंडली की जांच कराएं कोई भी धातु धारण न करें। स्टोरी में लिखी बातें सिर्फ मान्यताओं पर आधारित है।

अगर आपको धातुओं से बने कड़े संबंधित यह स्टोरी आपको पसंद आई तो ऐसी ही धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

राहु को शांत करने के उपाय