Dream Astrology: सपने में दिखें ये 4 चीजें, किसी से न करें शेयर


By Prakhar Pandey06, Oct 2023 01:07 PMnaidunia.com

स्वप्न शास्त्र

स्वप्न शास्त्र में रात के दौरान सोते समय देखे गए सपनों को लेकर कई प्रकार की व्याख्या की गई है। आइए जानते हैं ऐसे सपनों के बारे में जिसे किसी को नहीं बताना चाहिए।

रात की नींद

रात में सोने के दौरान हमें जो सपने दिखाई देते हैं, वे किसी बात का संकेत होता है। इस आधार पर भी कई बार भविष्य में होने वाली घटनाओं को पता किया जा सकता है।

न करें ऐसे सपनों का जिक्र

कई भविष्यवेत्ताओं  की माने तो सपने में दिखाई देने वाले प्रतीक, प्रतिष्ठानों और घटनाओं को वास्तविक जीवन से जोड़कर देख सकते है। कई ऐसे स्वपन भी होते हैं जिनका जिक्र करना भी अशुभ माना जाता है।

मौत देखना

कई बार हम सपने में अपने सगे संबंधी और परिवारजनों की मृत्यु देख लेते है। ऐसा सपना सच में भयावह होता है, लेकिन माना जाता हैं कि इससे जीवित व्यक्ति की उम्र बढ़ जाती है। इस सपने का जिक्र नहीं करना चाहिए।

सपने में सांप

सपने में अगर आप किसी भी स्थिति में सांप को देखते है तो यह धन लाभ का संकेत भी हो सकता है। ऐसे में इस सपने को भी किसी से शेयर नहीं करना चाहिए।

भगवान को देखना

यदि आप सपने में ईश्वर के दर्शन करते है तो यह बेहद शुभ माना जाता है। इसका अर्थ हैं कि जल्द ही आपको जीवन में बड़े अवसर मिलने वाले है। इससे सुख-समृद्धि और शांति की प्राप्ति भी होती है।

माता- पिता को पानी पिलाना

सपने अगर आप खुद के द्वारा अपने माता-पिता को पानी पिलाते हुए भी देख रहे है तो यह तरक्की का संकेत हो सकता है। ऐसे में इस बात को भी किसी से साझा नहीं करना चाहिए।

जीवन में आएंगी बाधाएं

अगर आप सोते हुए यह सपने देखकर किसी से साझा करते है तो जाहिर तौर पर जीवन में कई प्रकार की बाधाएं आ सकती है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ये 3 राशि वाले बांधेंगे कलावा, तो शनिदेव हो जाएंगे नाराज