करियर की हर बाधा दूर करते हैं ये टोटके


By kushagra valuskar2023-04-26, 09:01 ISTnaidunia.com

मेहनत

मनुष्य जीवन में सफल होने के लिए दिन-रात मेहनत करता है। हालांकि कई बार सफलता का स्वाद चख नहीं पाता है।

उपाय

ऐसे में जरूरी है कि कुछ उपाय किया जाएं। इसके लिए ज्योतिष शास्त्र में कई सरल टोटके बताए गए हैं।

करियर

इन्हें करने से सभी तरह के अड़चने दूर होती हैं। वहीं, करियर को नई दिशा मिलने लगती है।

भोग

बुधवार के दिन भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाएं। कार्य में निश्चित सफलता प्राप्त होगी।

मीठा

इसके अलावा कोई भी महत्वपूर्ण कार्य के लिए जाते समय कुछ मीठा खाकर निकलें। जिस काम के लिए गए थे, वह आसानी से पूरा हो जाएगा।

पीला रंग

किसी भी माह के शुक्ल पक्ष में गुरुवार के दिन मां दुर्गा को पीले वस्त्र, पुष्प और पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं।

नमक

जब कभी किसी काम से जाना हो तो मुख्य द्वार पर चुटकी भर नमक डाल दें। इससे काम में आने वाली हर बाधाएं दूर होगी।

घी का दीपक

अमावस्या की रात में महिलाएं घी का दीपक बनाकर घर के मेन गेट पर रखें। ऐसा करने से घर में खुशियां आती है।

त्याग दें लाइट जलाकर सोने की आदत, वरना हो सकता है सेहत को नुकसान