किचन में छुपा है घर की समृद्धि का राज, जानें अचूक उपाय
By Shailendra Kumar
2023-04-25, 21:01 IST
naidunia.com
रसोई से सुख-समृद्धि
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की रसोई ही ऐसी पहली जगह होती है, जहां से सकारात्मक ऊ
किचन से जुड़े उपाय
किचन के जुड़े कुछ वास्तु के उपाय करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और पारिवारिक माहौल में सकारात्मक बदलाव आता है।
उठते ही पहला काम
सुबह उठने पर किचन में कुछ भी पकाने से पहले गैस स्टोव के सारे बर्नर को 30 से 40 सेकेंड के लिए जलाकर रखें।
सुबह करें प्रार्थना
इसके बाद हाथ जोड़कर किसी भी देवी-देवता या इष्ट देव का ध्यान करते हुए घर की सुख-शांति के लिए प्रार्थना करें।
अच्छी होगी शुरूआत
किचन में रोजाना ये काम करने से आपके दिन की शुरुआत अच्छी होगी और कुछ ही दिनों में बदलाव दिखने लगेगा।
वास्तु के उपाय
अगर वास्तु के अनुसार किचन की दिशा ठीक नहीं है, तो किचन की दक्षिण-पूर्व दिशा में एक लाल बल्ब लगा दें और हमेशा जलता रहने दें।
दिशा का ध्यान
भोजन बनाते वक्त कोशिश करें की आपका मुख पूर्व दिशा में हो। इससे सेहत अच्छी रहती है और धन में बढ़ोत्तरी होती है।
काला स्लैब
वास्तु के अनुसार किचन में काले रंग का पत्थर अशुभ माना जाता है। इसे हटाना मुमकिन ना हो, तो इस पर स्वस्तिक का निशान बना दें।
खुल गये केदारनाथ धाम के कपाट, यात्रा से पहले जानें ये अहम बातें
Read More