वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की रसोई ही ऐसी पहली जगह होती है, जहां से सकारात्मक ऊ
किचन के जुड़े कुछ वास्तु के उपाय करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और पारिवारिक माहौल में सकारात्मक बदलाव आता है।
सुबह उठने पर किचन में कुछ भी पकाने से पहले गैस स्टोव के सारे बर्नर को 30 से 40 सेकेंड के लिए जलाकर रखें।
इसके बाद हाथ जोड़कर किसी भी देवी-देवता या इष्ट देव का ध्यान करते हुए घर की सुख-शांति के लिए प्रार्थना करें।
किचन में रोजाना ये काम करने से आपके दिन की शुरुआत अच्छी होगी और कुछ ही दिनों में बदलाव दिखने लगेगा।
अगर वास्तु के अनुसार किचन की दिशा ठीक नहीं है, तो किचन की दक्षिण-पूर्व दिशा में एक लाल बल्ब लगा दें और हमेशा जलता रहने दें।
भोजन बनाते वक्त कोशिश करें की आपका मुख पूर्व दिशा में हो। इससे सेहत अच्छी रहती है और धन में बढ़ोत्तरी होती है।
वास्तु के अनुसार किचन में काले रंग का पत्थर अशुभ माना जाता है। इसे हटाना मुमकिन ना हो, तो इस पर स्वस्तिक का निशान बना दें।