जब सब अच्छा चलते-चलते बुरा होने लगे तो लोग कहते हैं कि किसी की नजर लग गई। नजर दोष से बचने के लिए भी पैर में काला धारा पहनते हैं।
अगर आपको नकारात्मक शक्ति परेशान कर रही है तो पैर में काला धागा पहनने से फायदा होता है। इसके पहनने से दिमाग में भी सकारात्मक विचार आते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि आपके राहु-केतु ग्रह कमजोर हैं तो आप पैर में काला धागा बांध सकते हैं। ऐसा करना राहु-केतु ग्रह को मजबूत बनाता है।
शनि ग्रह काफी ताकतवर होता है। शनिदेव के गुस्से और प्रकोप से सभी वाकिफ हैं। शनि दोष से बचने के उपाय के तौर पर काले धागे को पैर में बांध सकते हैं।
अगर आप आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं या व्यापार में घाटा हो रहा है तो आप पैर में काला धागा बांध सकते हैं। इससे आपकी आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी।
पुरुषों के लिए दाहिने और महिलाओं को बाएं पैर में धागा बांधना शुभ होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पुरुषों को मंगलवार को धागा बांधना फायदेमंद होता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काले धागे को किसी ज्योतिष से अभिमंत्रित कराने के बाद ही पहनें। इसे शनिवार के दिन पैर में बांधना ज्यादा शुभ माना जाता है।
यदि आप पैर में काला धागा बांध रहे हैं तो शरीर पर कोई और रंग का धागा नहीं होना चाहिए। काले धागे को बांधते समय रुद्र गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए।