अगस्त में ओटीटी पर मिलेगा कॉमेडी, रोमांस से लेकर एक्शन तक


By Arbaaj01, Aug 2023 05:44 PMnaidunia.com

ओटीटी

इन दिनों मनोरंजन फैंस में ओटीटी का जमकर क्रेज देखा जा रहा हैं। ओटीटी पर हर तरह के कंटेंट मौजूद है।

अगस्त

अगस्त के महीने में ओटीटी पर क्राइम, एक्शन और कॉमेडी से भरपूर वेब सीरीज रिलीज होने को तैयार हैं।

चूना

वेब सीरीज चूना एक नेता की कहानी पर आधारित है। इस सीरीज में जिमी नेता का रोल निभा रहे हैं। ये सीरीज 3 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

द हंट फॉर वीरप्पन

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज द हंट फॉर वीरप्पन चंदन के तस्कर वीरप्पन की कहानी है। ये सीरीज 4 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी।

दया

दया तेलुगु की क्राइम सीरीज है। इस वेब सीरीज को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा।

द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड

विवेक अग्निहोत्री की वेब सीरीज द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड को 11 अगस्त को जी5 पर रिलीज किया जाएगा।

ताली

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ताली भी इस महीने में रिलीज की जाएगी। इस फिल्मों को 15 अगस्त को आप फ्री में जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

रैग्नारोक सीजन 3

राजकुमार राव और साउथ एक्टर दुलकर सलमान की वेब सीरीज रैग्नारोक सीजन 3 18 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।

मनोरंजन की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ये बॉलीवुड स्टार्स खा चुके हैं जेल की हवा