एवोकाडो का सेवन सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है। लेकिन इस फल को खाने के साथ ही, चेहरे पर लगाया भी जा सकता है।
एवोकाडो का फल पोषक तत्व से भरपूर होता है, जिस कारण पुरुषों की स्किन के लिए यह फल फायदेमंद साबित होता है।
स्किन पर एवोकाडो लगाने के लिए उसका गूदा निकाल दें फिर उसमें शहद मिलाकर फेस मास्क बनाएं और चेहरे पर लगाएं। मास्क जब सूख जाए, तो पानी से चेहरा साफ करें।
स्किन पर एवोकाडो का तेल यूज कर सकते हैं। इसे सीधे अपनी स्किन पर लगाने के बजाय मॉइस्चराइजर या सीरम के साथ मिक्स करके अप्लाई कर सकते हैं।
खराब प्रदूषण का असर स्किन पर भी पड़ता है। ऐसे में पुरुष कामकाज के लिए घर से बाहर निकलते है, तो उन्हें एवोकाडो का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि यह प्रदूषण से बचाव करता है।
अगर आपकी स्किन को देखकर कोई ज्यादा उम्र न बताए, तो चेहरे पर एवोकाडो का इस्तेमाल करें। दरअसल, इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं।
स्किन को हाइड्रेट करने के लिए आप एवोकाडो ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें फैटी एसिड, विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।
इस तरह से एवोकाडो का इस्तेमाल करके पुरुष स्किन को हेल्दी बना सकते हैं। लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ